18 साल का गरीब युवक बना आईपीएस ,2 लाख में हुआ फाइनल

बिहार । बिहार में फर्जी थाना के बाद अब एक फर्जी आईपीएस अधिकारी मिला है। सड़क पर आईपीएस की वर्दी पहन कर घूम रहे एक युवक को सिकंदरा पुलिस ने जमुई मुख्यमार्ग स्थित बंधन बैंक के समीप से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने युवक के पास से एक पल्सर आरएस 200 बाइक व दो लाख रुपये का चेक ,एक नकली पिस्टल और वर्दी बरामद हुई । गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थानक्षेत्र के गोबर्धन बिगहा गांव के मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है।
2 लाख रुपए देकर युवक बना आईपीएस
पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में युवक ने बताया कि खैरा के रहनेवाले किसी मनोज सिंह ने उसे पुलिस अधिकारी की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये पहले लिया,उसके बाद उसे पुलिस की वर्दी और नकली पिस्टल दी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।इसे पहले एक थाना बिहार में पकड़ाया था जो कुछ लोग फर्जी तरीके से चला रहे थे।

