Sunday, August 31, 2025
बस्ती

पुरानी बस्ती थाना के नए भवन का हुआ शिलान्यास

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)।जनपद के पुरानी बस्ती थाने के नए भवन का निर्माण पालिटेक्निक के पास प्रस्तावित जमीन का पूजन कर नींव की ईंट रखी गयी।

16.84 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए पुरानी बस्ती थाना भवन का गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भूमि पूजन किया। मंत्रोच्चार के बीच एसपी ने नारियल तोड़कर नींव की पहली ईंट रखी। इस मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी की मौजूदगी रही।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि प्रस्तावित 1.0125 हेक्टेयर भूमि पर पुरानी बस्ती थाने का प्रशासनिक भवन, थानाध्यक्ष आवास, मुख्य आरक्षी, आरक्षी आवास और चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा।

सीओ सिटी ने बताया कि शहर के कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक कक्ष भी रेनोवेशन किया गया है

इसका भी शुभारंभ पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। इस मौके पर पीआरओ एसपी जितेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।