मृतकों के परिजनों, किसानों में मुआवजा प्रमाण-पत्र का वितरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मृतकों के परिजनों, किसानों में मुआवजा प्रमाण-पत्र का वितरण

मृतकों के परिजनों, किसानों में मुआवजा प्रमाण-पत्र का वितरण

आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है भाजपा सरकार – अजय सिंह

बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह और एसडीएम हरैया विनोद कुमार पाण्डेय ने नदी में डूब कर मरने वाले सात मृतकों के परिजनों और सर्पदंश से मृतक के परिजन को को चार-चार लाख, तथा किसानों सहित कुल 155 लोगों को कृषि निवेश मुआवजा प्रमाण पत्र हरैया तहसील सभागार में मंगलवार को वितरित किया।

विधायक अजय सिंह ने कहा कि कैसी भी आपदा हो भाजपा सरकार आपदा प्रभावितों के साथ हमेशा खड़ी है और मानवीय दृष्टिकोण के साथ राहत उपलब्ध करवाने का काम कर रही है। दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि किसी के जान की भरपाई कदापि नहीं की जा सकती है।

विधायक ने मृतकों के परिजनों से बातचीत करके उनका हाल चाल भी लिया। एसडीएम हरैया विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा की बाढ़ के दौरान हम लोगों ने पूरी टीम के साथ मुस्तैदी से कार्य किया और लोगों का हर संभव मदद करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर अखिलेश सिंह, राम ललित पाण्डेय, प्रवीण कुमार, उमेश सिंह, अमन पाण्डेय , सुनील त्रिपाठी, दीप्तधर दूबे, भरत सिंह, लवकुश वर्मा, शिवम पाण्डेय, निर्मल सिंह सहित बड़ी संख्या में लेखपाल, तहसील के कर्मचारी और कृषक बन्धु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×