फीनिक्स पब्लिक स्कूल निकट कैली अस्पताल दुधौरा बस्ती का हुआ भव्य उद्घाटन

फीनिक्स पब्लिक स्कूल निकट कैली अस्पताल दुधौरा बस्ती का हुआ भव्य उद्घाटन
बस्ती: आधुनिक सुविधाओं से लैस उत्कृष्ट विद्यालय फीनिक्स पब्लिक स्कूल निकट कैली अस्पताल दुधौरा बस्ती का भव्य उद्घाटन सीआरओ कीर्ति भारती ने किया है।
फिनिक्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर विनायक जायसवाल ने बताया विद्यालय का उद्घाटन केवल एक कार्यक्रम ही नहीं यह प्रगति विकास और छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने का अटूट प्रतिबद्धता का उत्सव है।
मुख्य अतिथि बस्ती -CRO द्वारा प्रतीकात्मक रिबन काटने की रस्म के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित करके विद्यालय का विमोचन कर स्कूल का उद्घाटन किया, तथा बताया कि शिक्षा हमें वह पंख देती है।

