पहली बार गोरखपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जोरदार स्वागत

गोरखपुर। 30 जून सोमवार को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आज गोरखपुर पहुंची। दोपहर 1:10 पर राष्ट्रपति का गोरखपुर आगमन हुआ।जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किया। इसके बाद राष्ट्रपति सर्किट हाउस चली गई। जहां रास्ते में कई जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। सर्किट हाउस सेसे शाम 4.30 बजे एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होने चली गई। । दो दिन में राष्ट्रपति तीन बड़े संस्थानों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होगी। गोरखपुर से मंगलवार की शाम प्रस्थान करेंगी।
सर्किट हाउस से यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रस्ते में तिरंगा दिखाकर लोगों ने महामहिम का अभिवादन किया।
पहली बार गोरखपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत को लेकर हर जगह उत्साह दिखा। राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए बच्चे बारिश में घंटों तक भीगते रहे। राष्ट्रपति का काफिला गुजरा तो भारत माता के जयकारों से माहौल गूंज उठा। महामहिम ने भी गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया।
राष्ट्रपति एम्स के दीक्षांत समारोह और आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रही हैं। सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति के रूट में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। घर की छत पर भी सुरक्षा एजेंसी के लोग तैनात हैं। एयरपोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सोमवार को वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर मेधावियों को पदक प्रदान करेंगी। जबकि एक जुलाई को पूर्वाह्न राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, पिपरी भटहट का लोकार्पण और अपराह्न महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम, सोनबरसा में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म का लोकार्पण तथा गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा वह दोनों दिन अलग-अलग समय गोरखनाथ मंदिर की यात्रा भी करेंगी जहां वह गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन और प्रसाद ग्रहण का भी कार्यक्रम है।
उल्लेखनीय है कि सीएम योगी अपने आठ साल के कार्यकाल में चौथी बार गोरखपुर में राष्ट्रपति की अगवानी करने जा रहे हैं। वह इसके पहले तीन बार तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गोरखपुर में आमंत्रित कर चुके
हैं।

