गोरखपुर से हुआ वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल,बस्ती में रुकी 9 मिनट , अयोध्या पहुंची समय से पहले - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

गोरखपुर से हुआ वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल,बस्ती में रुकी 9 मिनट , अयोध्या पहुंची समय से पहले

बस्ती। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित गोरखपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं रेलवे प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के मद्देनजर मंगलवार को ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया। ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या के लिए रवाना की गई। जहां अपने तय समय से 7 मिनट पहले ट्रेन वंदे भारत बस्ती पहुंची वही पांच मिनट पहले यह ट्रेन 8 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंच गई। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए आगे बढ़ी।

सीपीआरओ पंकज कुमार के अनुसार शनिवार को चेन्नै से गोरखपुर पहुंची ट्रेन की रैक का परीक्षण इंजीनियरों द्वारा किया गया। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हरी झंडी दिखाए जाने से पहले, मंगलवार 4 जुलाई को ट्रेन का स्पीड ट्रायल हुआ । यह ट्रेन  गोरखपुर से बस्ती,मनकापुर, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक संचालित होगी ।

गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस टिकट की कीमत

गोरखपुर और लखनऊ के बीच की दूरी केवल 274 किलो मीटर है और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गोरखपुर और लखनऊ के बीच यात्रा करने में लगभग 3 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। भारतीय रेलवे द्वारा अंतिम टिकट की कीमत की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस टिकट की कीमत एसी चेयर कार क्लास में एक यात्रा के लिए लगभग 795 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) के लिए 1525 रुपये होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को जिस वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। उस ट्रेन का मंगलवार को निर्धारित रूट पर ट्रायल किया गया। बस्ती रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन निर्धारित समय से सात मिनट पहले ही पहुंच गई। नौ मिनट तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। इसे देखने के लिए आसपास के दुकानदार और नागरिक स्टेशन पर पहुंच गए। तमाम यात्री भी ट्रेन को करीब से देखने लगे, कई सेल्फी फोटो लेकर इस पल काे यादगार बनाने में लगे रहे।

नौ मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही वंदे भारत ट्रेन

गोरखपुर से यह ट्रेन अपने नियत समय सुबह 6:05 पर चली। खलीलाबाद पास करते हुए ट्रेन बस्ती स्टेशन पर पहुंची। निर्धारित समय सुबह 6 बजकर 58 मिनट से पहले सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर ही ट्रेन पहुंच गई। आठ बोगी वाली यह ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नौ मिनट तक खड़ी रही। इस बीच ट्रेन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे।

स्टेशन पर मौजूद रहे आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीमें

यह ट्रेन स्टेशन मास्टर आन डयूटी अरुण कुमार के ग्रीन सिग्नल देने पर निर्धारित समय 7 बजे प्लेटफार्म नंबर एक से आगे के लिए रवाना हुई।

सभी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन

ट्रायल के दौरान ट्रेन 83.47 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गोरखपुर से बस्ती पहुंची। इसकी सभी सीटें लक्जरी हैं। ट्रेन वातानुकूलित तथा सभी सुविधाओं से लैस हैं। इस ट्रेन की बोगियों के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह स्वतसंचलित रूप से खुलते और निर्धारित समय पर बंद हो जाते है।

error: Content is protected !!
×