Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

अवैध रूप से बनी फागू बाबा की मजार पर चल बुलडोजर

सिद्धार्थ नगर। जनपद में के बडालिया गांव स्थित फागू शाह की मजार गिरा देने से सपा नेता माता प्रसाद पांडे नाराज नजर आए। आज प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में फागू बाबा की अवैध मजार गिरा दी गई।

यह मजार सैकड़ों साल पुरानी बताई जा रही है। बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह की शिकायत पर ये कार्यवाही की गई। मजार अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन पर लगभग 1 बीघा जमीन में बनी थी जो कि अवैध था ये जमीन चारागाह के रूप में दर्ज थी। जिस आज प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

सपा नेता इस मजार को सैकड़ों साल पुरानी बताते हुए गिराने का विरोध कर रहे थे।

×