विकासशील उद्योग व्यापार एसोसिएशन युवा शाखा के पदाधिकारी घोषित

विकासशील उद्योग व्यापार एसोसिएशन युवा शाखा के पदाधिकारी घोषित
बस्ती । विकासशील उद्योग व्यापार एसोसिएशन की बैठक युवा जिलाध्यक्ष अनूप मिश्र की अध्यक्षता में उमा पब्लिक स्कूल हनुमाननगर बसिया के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही निर्णय लिया गया कि जो भी समस्यायें सामने आयेंगी उनका प्रभावी निराकरण कराया जायेगा। बैठक में एसोसिएशन के युवा शाखा पदाधिकरियों की घोषणा की गई। इसमें सूर्यनाथ भारती जिला महासचिव, बलराम चौधरी उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष, रविकान्त दूबे मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धेश कुमार ने पदाधिकारियों का आवाहन किया कि वे व्यापारी हितों के लिये अपना प्रयास जारी रखे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्यापारी नेता अरुण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष स्वामी उर्फ कल्लू बाबा ने कहा कि एसोसिएशन व्यापारी हितों के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है।
एकजुटता से ही समस्याआंें का हल निकलेगा। युवा जिलाध्यक्ष अनूप मिश्र ने कहा कि पदाधिकारी निश्चित रूप से अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन कर एसोसिएशन को मजबूती देंगे। संचालन करते हुये सूर्यनाथ भारती ने एसोसिएशन के उद्देश्य और लक्ष्य पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लालजी, अनिल वर्मा, रामजी, सन्तोष, अब्दुल कादिर, विकास चौधरी, पवन, शुभम यादव, दीपक मद्धेशिया, कन्हैया, राकेश बिहारी, वृजेश चौधरी, अमित श्रीवास्तव, राकेश रोशन के साथ ही एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी, सदस्य, व्यापारी उपस्थित रहे।

