फर्जी मुकदमे में फँसाने की कोशिश, एसपी से लगाया न्याय की गुहार

फर्जी मुकदमे में फँसाने की कोशिश, एसपी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती(मार्तण्ड प्रभात )। मंगलवार को कलवारी थाना क्षेत्र के सैफाबाद निवासी भगवान दास पुत्र मिठाई लाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में भगवान दास ने कहा है कि विपक्षियों द्वारा उसे फर्जी मुकदमे में फँसाने की कोशिश की रही है।
भगवान दास ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि उसनेे पहले एक प्रार्थना पत्र थाना कलवारी थाना पर दिया था, जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । अब, उन्हीं के विपक्षी मंजू देवी पत्नी घनश्याम द्वारा मनगढ़ंत घटना बनाकर और झूठी जानकारी देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
भगवान दास ने कहा कि मंजू देवी के झूठे प्रार्थना पत्र के कारण वे और उनके परिजन काफी भय एवं तनाव में हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमे में न फँसाया जाए।





