दहेज के लिये 4 बच्चों के साथ घर से निकाल देने का आरोपः पीड़िता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दहेज के लिये 4 बच्चों के साथ घर से निकाल देने का आरोपः पीड़िता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

दहेज के लिये 4 बच्चों के साथ घर से निकाल देने का आरोपः पीड़िता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गन्धरिया फैज निवासिनी रेशमा पत्नी गुफरान ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।

एसपी को दिये पत्र में रेशमा ने कहा है कि दहेज उत्पीड़न के साथ ही पति द्वारा उसके हत्या करने की रची साजिश रची जा रही है। उसने दोषी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर अपने और बच्चों के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

एसपी को दिये पत्र में रेशमा ने कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2010 में गुफरान पुत्र छोटक ग्राम गन्धरिया फैज थाना वाल्टरगंज के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी।

माता पिता ने अपने हैसियत के अनुसार लगभग दो लाख रूपये का सामान व एक लाख रूपये नकद दिया था तभी से और दहेज की मांग करते हुए पति गुफरान व जेठानी रजिया पत्नी अब्दुल व ननद आमिना पत्नी स्व० अब्बास भद्दी-2 गालियां देते हुए मारते पीटते थे व जान से मारने की धमकी देते थे एंव प्रार्थिनी से वेश्यावृत कराने के लिए दबाव बनाते थे।

वर्ष 2021-2022 में गांव के कुछ लोगो ने बताया कि पति गुफरान दूसरी लडकी लेकर वाहर भाग गया है ।

उसी समय जेठानी ने हम प्रार्थिनी को मार पीटकर ग्राम गन्धरिया फैज घर से निकाल दिया है किसी तरह से हम प्रार्थिनी ने अपनी जान बचाकर अपने मायके ग्राम सुमई रौजा, थाना वाल्टरगंज, जिला बस्ती में आकर मेहनत मजदूरी करके गुजर-बसर कर रही है प्रार्थिनी के पास चार बच्चे है जिनका खाना खर्चा इत्यादि पति गुफरान नही दे रहे है।

प्रार्थिनी ने कई बार थाना वाल्टरगंज में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर थाना वाल्टरगंज व महिला थाना से सुलह समझौता कराया गया था, परन्तु हम पीड़िता को न्याय नहीं मिला।

error: Content is protected !!
×