Friday, January 30, 2026
बस्ती

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस , पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने किया ध्वजारोहण

पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने किया ध्वजारोहण

सांस्कृतिक और देशभक्ति के कार्यक्रमों ने बांधी शमा

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात ) राजन इंटरनेशनल एकेडमी में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे को “गार्ड ऑफ ऑनर” प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी एवं मुख्य अतिथि खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे द्वारा ध्वजारोहण से किया गया।इसके बाद विद्यालय प्रागंण सामूहिक राष्ट्रगान से गूंज उठा।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए अमर शहीदों को नमन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने वाले वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही भविष्य के सूत्रधार हैं। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करते हुए  देश और धर्म के प्रति उनको जिम्मेदारीयो को याद दिलाया।

सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करती बालिकाएं

इसके बाद माँ भारती एवं पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय के प्ले-वे से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शक दीर्घ का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाट्य मंचन, कविता पाठ एवं प्रेरणादायक भाषणों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने अपने उद्बोधन में भारतीय गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय की गारंटी देता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे संविधान के मूल्यों का सम्मान करें और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का विकास ही सच्ची शिक्षा है।

प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे आयोजन बच्चों में देशप्रेम, अनुशासन और सामाजिक चेतना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण करना है।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजता रहा। गणतंत्र दिवस समारोह ने सभी के मन में राष्ट्रभक्ति की नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

कार्यक्रम का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया इस अवसर पर,पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय शुभम पटेल शिवांश उपाध्याय, देविका गुप्ता रेखा श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला, आकृति साहू, दीपांजलि, पूनम गुप्ता, शिप्रा, सुषमा, रजनी श्रीवास्तव, स्वेता त्रिपाठी, फातिमा सिद्दिकी, दिव्या, संजू गुप्ता, नैंसी, तहिया, शिक्षा बरनवाल, रिया, तहजीब, नन्दनी,फरहद फातिमा, प्रभा त्रिपाठी, सुष्मिता मन्ना, रितिका गुप्ता, वेदिका गुप्ता, रूपा, पलक, आकृति पाण्डेय, मानसी सिंह नीलम श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, नीशू, माया शुक्ला, हर्षिका, रजनी शुक्ला,आँचल सेठी, श्रद्धा पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय मनीषा गुप्ता, अनु, दीपाली, ऋचा, स्वप्निल, गरिमा, दीपिका दूबे, दिशा शीतल, अदिति, नेहा अबरोल, प्रिया श्रीवास्तव, अनूप, सुमन दूबे शहनाज, अर्चना द्विवेदी, अर्चना पटेल, अयान, प्रकाश रीमा रोबैलो, जरीन, ज्वेल, चंदन कुशाग्र, शेख शायरा, शिवम, यशु हर्षित रचित प्रदीप,गोपाल सिंह, संजय, नलिन, खदीजा, रवि सरन, मनीष राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, सुब्रत दुबे, दीपांशी पाण्डेय,अब्दुल असद,वर्षा जायसवाल, दुर्गेंद्र आदि मौजूद रहे।