Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

मिशन प्रेरणा के तहत साउ घाट बीआरसी पर अध्यापक हुए सम्मानित

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात) प्रेरणा मिशन के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में साऊंघाट बी आर सी के कन्या प्राथमिक विद्यालय ओरवारा प्रथम के 2 मेधावी छात्राएं पांचवी कक्षा की खुशी एवं कक्षा 4 की सुहानी तथा वहां के प्रधानाध्यापिका मधुमिता एवं सहायक अध्यापिका वर्षा गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। वैसे तो यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जोर-शोर से मनाया जा रहा है। पर साऊंंघाट में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल रहे ।जबकि अध्यक्षता बी इ ओ प्रीती शुक्ला ने की। ए आर पी राकेश पांडे रमेश शुक्ला संजय चौधरी अभिनव उपाध्याय अजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया।

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अच्छे कार्य करने के लिए ओम प्रकाश रमाकांत भारती फरीदा विकास श्रीवास्तव सतीश यादव आदि गुरुजनों को सम्मानित किया गया। अभिभावकों को भी बच्चों को एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करने के क्रम में सम्मानित किया। गया

×