त्यौहार और चुनाव को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन,21 साल से कम मुरा के लोग नहीं खरीद सकेंगे शराब

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) 21 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब नही बेची जाएगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिये है। वे पुलिस लाइन सभागार में जिले के शराब लाइसेंसी अनुज्ञापियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि आगामी होली का त्योहार एव त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव होने है। उन्होने अवैध शराब रखने एवं बेचने से मना करते हुए सख्त हिदायत दिया है कि ऐसा पाया जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
उन्होने कहा कि अतिरिक्त अवधि (सुबह एवं शाम) में बिक्री प्रतिबंधित है। इसका उल्लघंन पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने आबकारी विभाग को निर्देश दिया कि नियमित रूप से चेकिंग करते रहे तथा नियमो का कडाई से पालन कराये।
उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि अनुज्ञापित लाइसेंस धारी व शराब ठेका मालिकों व विक्रेताओं का चरित्र सत्यापन कराये। उन्होने निर्देश दिया है कि समस्त ठेको व दुकानो पर कैमरे के समुचित व्यवस्था होनी चाहिए तथा कैमरे की निगरानी में इसका संचालन किया जाय।
पुलिस अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कैंटीन में अराजक तत्वों पर नजर रखी जानी चाहिए। उन्होने निर्देश दिया कि दुकान पर चेतावनी संबंधी बोर्ड लगे हो जिस पर लिखा हो- “शराब पीकर गाड़ी न चलाए”। शराब विक्रेताओं के पास उनका आईडी कार्ड होने चाहिए। दुकान पर लाइसेंस, रजिस्टर निकासी पासबुक व निकासी पासेज रखे होने चाहिए।

