32 ग्राम प्रधानों ने भरा संकल्प पत्र

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) 32 ग्राम प्रधानों ने संकल्प पत्र भर के दिया है कि वे अपने गांव के 45 वर्ष की आयु से अधिक 100 लोगों का सोमवार 24 मई को कोविड-19 का टीकाकरण कराएंगे।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों से संपर्क करके अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं। अगले सप्ताह के लिए 18000 टीका जनपद को प्राप्त हो गया है।
उन्होंने टीका का कम से कम वेस्टेज करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि एक बार में 8 से 10 लोगों के एकत्र होने पर ही मोबाइल खोला जाए और सुनिश्चित करें कि बचे हुए दवा अगले 3 घंटे के भीतर अवश्य लगा दी जाए।

