बस्तीः कोविड टीकाकरण अभियान के क्रम में गुरुवार को पंचायतीराज विभाग, पुलिस व नगर पॉलिका कर्मियों को टीका लगाया गया। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित 10 अस्पतालों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। 2420 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लाभार्थियों की सुविधा के लिए हर अस्पताल में दो बूथ बनाए गए थे।
बड़ी संख्या में फ्रंट लाइन वर्कर्स अस्पताल पहुंचे तथा टीका लगवाया। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. सुषमा सिन्हा की देख-रेख में टीकाकरण हुआ। यहां पर लॉड्री भवन तथा मॉड्यूलर ओटी में एक-एक बूथ बनाए गए थे। एक बूथ पर 125 लोगों का नाम शामिल था। हर बूथ के बाहर पुलिस कर्मी सूची लेकर आने वाले लाभार्थियों के नाम की जांच कर रहे थे। जिनका नाम सूची में होता उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था। पहचान पत्र की जांच के बाद टीका लगाया जा रहा था। वहां पर सबसे पहले पहुंचने वालों में नगर पॉलिका कर्मचारी शिवपूजन रहे। उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाश।
उनका कहना था कि सरकार की इस योजना से वे काफी प्रभावित हैं। सरकार ने कोविड काल में काम करने वाले सभी स्टॉफ का ख्याल रखा। मौके पर नगरीय स्वास्थ्य के नोडल ऑफिसर डॉ. एके कुशवाहा, मोहम्मद अनीस, शैलेंद्र राय सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। जिला अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी में ही टीकाकरण के दो बूथ बनाए गए थे। यहां पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यहां पर देर तक केवल एक बूथ पर ही ज्यादा भीड़ दिख रही थी।
सबसे ज्यादा संख्या में फॉयर सर्विस के लोग टीका लगवाने के लिए आ रहे थे। नगरीय स्वास्थ्य के जिला समन्वयक सचिन चौरसिया का कहना था कि लाभार्थियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, उन्हें फोन कर बुलाया जा रहा है। उनका प्रयास होगा, कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवा दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में दुबौलिया, हर्रैया, गौर, बनकटी, बहादुरपुर, सल्टौआ सहित आठ सीएचसी, पीएचसी में टीकाकरण हुआ। सभी सीएचसी, पीएचसी वाले टीकाकरण केंद्रों में भी दो-दो बूथ बनाए गए थे। इन अस्पतालों में टीका लगवाने वालों में ज्यादातर पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मी शामिल रहे।