कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर सीएचसी को गोद लिया

अम्बेडकर नगर 9 जून 2021:- (मार्तण्ड प्रभात) कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता तिवारी द्वारा अंबेडकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचकर उनके द्वारा सीएचसी को गोद लिया गया।
महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बेहतरीन निर्णय लिए।
इसके साथ ही उन्होंने महामारी की तीसरी संभावित लहर को ठोस तैयारियों हेतु पहले से कई एहतियाती कदम उठाते हुए दिशा निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की जनहित में अपील की।
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी अभय पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

