Sunday, August 17, 2025
बस्ती

नवगठित नगर पंचायतों के ईओ को 3 दिन में सभी विकास कार्यों की सूची सौंपने का निर्देश

बस्ती :- जनपद में नवगठित 6 नगर पंचायतों में शामिल किये गये गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों की सूची तीन दिन के भीतर वहां के अधिशासी अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवों के माध्यम से यह सूची उपलब्ध करायी जाय, जिससे नवगठित नगर पंचायतों में कार्यों की डुप्लीकेसी से बचा जा सके।

एडीएम एवं नगर निकाय प्रभारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व में गायघाट एवं भानपुर तथा नगर बाजार, गनेशपुर, कप्तानगंज, मुण्डेरवा नगर पंचायतों का गठन किया गया है। इसमें शामिल कराये गये गांवों में खड़ंजा, नाली निर्माण, शौचालय, हैण्डपम्प, स्ट्रीट लाइट आदि कार्य कराये गये होंगे। इसकी सूची प्राप्त होने पर नगर पंचायत द्वारा सत्यापन कराते हुए विकास कार्य योजना तैयार की जायेगी, इसलिए कार्यों की सूची अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

बैठक में सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।