Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

आईटीआई में प्रशिक्षण के साथ बढ़ी रोजगार की संभावना

 

बस्ती । आईटीआई में फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नालॉजी, सीविंग टेक्नालॉजी, बेसिक कास्मेटोलॉजी का प्रशिक्षण लेकर हाई स्कूल उत्तीर्ण छात्रायें स्वरोजगार की दिशा में नये आयाम विकसित कर सकती है।

इस प्रशिक्षण से जहां वे उद्यमी बनकर अन्य लोगों को रोजगार देने में सक्षम हांेगी वहीं केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी उन्हें बैंको से सहज ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुये आईटीआई में फोरमैन राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि आईटीआई के नवीनतम टेªडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक, युवतियां अपना जीवन बदल सकते हैं।
अनेक कम्पनियां, कल कारखाने प्रशिक्षण के बाद उन्हें सीधे नौकरी भी उपलब्ध करा रहे हैं। बताया कि कोरोना काल मंें प्रशिक्षण और रोजगार बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। आईटीआई के कई टेªडों में युवाओं के लिये अपार संभावना है।

×