बस में अश्लील हरकत करना पड़ा महंगा,हुआ गिरफ्तार

बस्ती – पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ लखनऊ से आते समय बस में अश्लील हरकत करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। महिला ने बड़ेवन पुलिस चौकी के पास बस रुकवाकर आरोपित की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को बस से उतारा और उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
महिला 19 सितंबर को लखनऊ से एक प्राइवेट बस से बस्ती अपने घर आ रही थीं जिसे अकेला देखकर एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। महिला के बार-बार समझाने के बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया।
महिला जैसे ही बस्ती पहुंची उसने हाईवे पर स्थित बड़ेवन पुलिस चौकी के सामने बस रोकवा कर चौकी प्रभारी शशिभूषण पांडेय को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल बस में सवार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित सरफराज निवासी कर्नलगंज, जनपद कानपुर के खिलाफ अश्लील हरकत की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।

