फर्जी डॉक्टर और अवैध हॉस्पिटल संचालक गिरफ्तार

बस्ती :- बस्ती जिले में कोतवाली पुलिस ने 15 हजार के इनामी अवैध हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। संचालक पर धोखाधड़ी, इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, आपदा प्रबंधन अधिनियम, औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम, महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान के समय से वह फरार चल रहा था। संचालक पर ऑक्सीजन सिलेंडर की मनमानी कीमत वसूलने का आरोप है।
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेंडिया रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से आस्था हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस हॉस्पिटल द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की मनमानी कीमत वसूलने की शिकायत के बाद एसडीएम सदर और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। मौके पर ऑक्सीजन सिलेंडर की बरामदगी की गई थी। अस्पताल में मरीज भर्ती मिले थे। जांच में अस्पताल के बिना रजिस्ट्रेशन संचालित होना पाए जाने के बाद सील करने की कार्रवाई की गई थी। 19 मई 2021 को हुई कार्रवाई के दौरान मौके से एक की गिरफ्तारी की गई थी, जबकि अस्पताल का मुख्य संचालक सोनहा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अनिरुद्ध पटेल उर्फ विधायक मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पटेल चौक पुलिस चौकी प्रभारी सर्वेश चौधरी ने बताया कि संचालक की गिरफ्तारी न होने के कारण 25 सितंबर को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत बाकायदा उसके गांव में डुग्गी मुनादी कराकर घर पर नोटिस चस्पा की गई थी। न्यायालय में हाजिर न होने की दशा में धारा 83 के तहत कुर्की की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद वह न तो न्यायालय में हाजिर हुआ और न ही पुलिस गिरफ्त में ही आ पाया। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बड़ेवन क्षेत्र स्थित एक गैराज के निकट से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

