अज्ञात कारण से युवक ने लगाई फासी

बस्ती :- मार्तण्ड प्रभात(अनुज शर्मा )बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के केथोलिया जाट निवासी उदयभान पुत्र बुधिराम उम्र 26 वर्ष ने अज्ञात कारणो से युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया।
घर के लोगो ने बताया की उदयभान रविवार की रात्रि मे भोजन कर अपने कमरे मे सोने चला गया था। सुबह जब काफी समय तक दिखाई नहीं पड़ा तो घर के लोग खोजते हुए कमरे मे गये जहा उसके शव कुंडी से लटकता पाया गया
आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
किसी ने कलवारी पुलिस को सूचना दी मौके पर फरेसिक टीम मे जांचोपरांत शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
थाना प्रभारी राम बशिस्ठ ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा

