Monday, December 1, 2025
बस्ती

SIR को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात )।जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा समस्त बूथ लेबल एजेण्टो को बताया कि जनपद में कुल 1900430 मतदाताओं की संख्या के सापेक्ष कुल 1900115 गणना प्रपत्र वितरित किया गया है। अब तक 1184380 मतदाता के गणना पत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है।

उन्होने कहा कि एसआईआर को अपडेट कराने में सभी दलों के प्रतिनिधि बीएलए बूथ स्तर पर बीएलओ का सहयोग कर अपना उत्तरदायित्व निभायें। जनपद बस्ती मण्डल में डाटा अपडेट करने में प्रथम श्रेणी में है। फीडिंग का प्रतिशत 62.32 है। प्रत्येक जागरूक मतदाता स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रशासन का सहयोग कर पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनायें।

उन्होने बताया कि प्रत्येक बीएलओ को फार्म-6 का भी वितरण किया गया है, जिनको गणना प्रपत्र नही मिला है, वे लोग अपने बीएलओ से मिल कर फार्म-6 भर दें ताकि पुनरीक्षण के बाद सूची में नाम सम्मिलित हो सकें। उन्होने बताया कि मतदाता voters.eci.gov.in पर जाकर स्वयं अपना गणना प्रपत्र भर सकते है। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सुभाष चन्द्र सिंह, परमहंस, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण तथा बूथ लेबल एजेंट उपस्थित रहे।