Monday, July 14, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

जारी हो गई निकाय चुनाव की अधिसूचना,4- 11को मतदान,13 मई को परिणाम

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्थानीय शहरी निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।

इसी के साथ पूरे यूपी में आदर्श चुनाव संहिता भी लागू हो गई है। यूपी राज्य चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 4 और 11 मई को मतदान कराए जाएंगे, जिनके नतीजे 13 मई को आएंगे। 

जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की सिफारिशों को मंजूर करते हुए चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी थी। इसी के बाद अब चुनाव आयोग ने चुनावों की घोषणा कर दी है।

ईवीएम के साथ ही वैलेट पेपर से भी होंगे चुनाव

 

लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावों की घोषणा की। इन चुनावों में उत्तर प्रदेश के अंदर 14,684 पदों पर चुनाव होगा। जिसमें महापौर के लिए 17 पद हैं।

पूरे उत्तर प्रदेश में 1420 पार्षदों का चुनाव भी होगा। पार्षदों महापौर के पद पर मतदान के लिए इवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में बाकी पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा।

14684 पदों के लिए होंगे चुनाव

चुनाव आयोग द्वारा बताया गया है कि राज्य में नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष निर्वाचित होने हैं। इसके अलावा नगर पालिका परिषद के 5327 सदस्यों का मतपत्रों से निर्वाचन होना है।

वहीं, नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष 7178 सदस्यों का भी निर्वाचन मतपत्रों के जरिए किया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव में प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14684 पदों पर मतदान के लिए 4 मई 11 मई की तारीखें तय की गई हैं, जिनके नतीजे 13 मई को आएंगे। राजधानी लखनऊ में चुनाव 4 मई को होंगे नतीजे 13 मई को घोषित किये जाएंगे।

1
×