मार्च से ई पास मशीनों से होगा राशन वितरण

बस्ती । (संवाददाता)। गरीबों के राशन में चल रही कालाबाजारी घटतौली को रोकने रोकने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास रत है। इसी को लेकर हर्रैया तहसील में सभी कोटेदारो आई काटा और ए पास मशीन के संचालन की ट्रेनिंग दी गई साथ ही मशीनों का वितरण किया गया।
आपको बता दे कि अब ई काटा के साथ ई पॉस मशीन को लिंक कर दिया है। अब जिस कार्ड में जितना यूनिट होगा उतना ऑटोमैटिक शो करेगा गेहू और चावल की मात्रा और उतना किलोग्राम राशन ई काटा पर रखना होगा तभी राशन खारिज करेगा।
पूर्ति निरीक्षक विक्रमजोत रमेश वर्मा ने बताया की इस मशीन के प्रयोग से घाटतौली की शिकायतो में कमी आयेगी ।

