अधिवताओ ने निकाली बाइक रैली
बस्ती (संवाददाता)। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के बाद शुरू हुआ अधिवक्ताओं का आंदोलन आज इक्कीस दिन बाद भी जारी है। आज बुधवार को बस्ती जनपद में अधिवक्ता संगठनों ने बाइक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार किया। बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रोडवेज तिराहा होते हुए वापस जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई।
इस मौके पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की।
रैली में रजनीश दूबे अध्यक्ष जनपद बार एसोसिएशन, रमेश कुमार पांडेय महामंत्री, विनोद कुमार भट्ट अध्यक्ष यंग बार एसोसिएशन,अंगद मिश्र महामंत्री, अजय त्रिपाठी पूर्व महामंत्री कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रामू निषाद, सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो 29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन कानून को लागू करने की मांग तेज कर दी। प्रदेश के सभी जिलों में वकीलों ने हड़ताल पर चले गए है ।
जिसको देखते हुए अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने के लिए योगी सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लाने का निर्णय लिया है। इसके लिए शासन की तरफ से तीन सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया गया है। इस कमेटी का गठन प्रमुख सचिव विधायी की अध्यक्षता में किया गया है।