Monday, July 14, 2025
अन्य

बंद हो रहे स्कूलों में चलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विलय के बाद खाली हुए भवन बेकार नहीं जाएंगे । अब उन भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट किए जाएंगे।

यूपी के सरकारी स्कूलों के विलय के बाद खाली हुई भवनों में आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक 10827 सरकारी स्कूलों का विलय किया जा चुका है और अब खाली हुए भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे।

बता दें कि खाली हुए भवन से 500 मीटर दायरे में आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को ही शिफ्ट किया जाएगा। इससे ज्यादा दूर होने और भवन की स्थिति खराब होने पर शिफ्टिंग नहीं की जाएगी।

×