Sunday, August 17, 2025
बस्ती

वशिष्ठ नगर कला रत्न कार्यक्रम के लिये हुआ कलाकारों का चयन

वशिष्ठ नगर कला रत्न कार्यक्रम के लिये हुआ कलाकारों का चयन

बस्ती। रविवार को डान वास्को स्कूल के सभागार में वशिष्ठ नगर कला रत्न कार्यक्रम के लिये कलाकारों का चयन किया गया। आगामी 17 नवम्बर को डान वास्को के सभागार में कार्यक्रम के बाद कलाकारों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जायेगा।

आयोजक अनुराग द्विवेदी और धनुषधारी चतुर्वेदी ने बताया कि वशिष्ठ नगर कला रत्न कार्यक्रम में गायन, नृत्य और चित्रकला के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर पंचायत नगर के प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह ने चयन के लिये आये कलाकारोें का उत्साह बढाया।

कलाकारों के चयन में नृत्य गुरू मास्टर शिव, शुभम गुप्ता, डा. नवीन श्रीवास्तव ने कलाकारों का चयन किया। 100 से अधिक कलाकारों ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी।