Sunday, October 12, 2025
अन्यउत्तर प्रदेशलखनऊ

विधानसभा अध्यक्ष की विधायकों को हिदायत आइंदा न थूके

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा में उस वक्त मामला दिलचस्प हो गया जब विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना ने हाल में गुटका खा कर विधायक द्वारा थूके जाने का जिक्र किया। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे एक सदस्य ने गुटका खा कर अपनी सीट पर ही अपनी सेवा दे दी है।

आपसे अनुरोध है व्यक्तिगत रूप से आ कर मिले मै किसी को अपमानित नहीं करना चाहता। सदन सभी का है और इसकी सफाई की जिम्मेदारी भी।आगे से न तो ऐसा करे न ही अपने साथी को करने दे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनको कर्मचारियों द्वारा इस बात की सूचना दी गई ,और उन्होंने विधायक को ऐसा करते सीसीटीवी में देखा।