Saturday, August 30, 2025
उत्तर प्रदेश

बहराइच हत्याकांड के दो आरोपी इनकाउंटर में घायल

बहराइच। बहराइच में हुए रामगोपाल हत्याकांड के दो मुख्य आरोपि पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए जिनको नानपार सीएचसी में भर्ती करवाया गया। उनके पैरों में गोली लगी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई।

घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब हैं। सरफराज की मौत की बात कही जा रही है। सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है और ये भी मुख्य आरोपी है।

सूत्रों की माने तो अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी।