बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत अधिकारी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न , संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा

बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत अधिकारी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न , संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा
बस्ती( मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। 13 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत अधिकारी कल्याण समिति की बैठक प्रेस क्लब बस्ती में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों और पदाधिकारियों को नए वर्ष पर डायरी और कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । तत्पश्चात सेवानिवृत्त अधिकारियों ने राष्ट्रभक्ति गीत के माध्यम से संगठन को मजबूत और उन्नत के शिखर पर ले जाने का संकल्प लिया। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री एवं सेवा निवृत्त अधिकारी संगठन के जिला महामंत्री श्री अरविंद श्रीवास्तव जी ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि संगठन के प्रयास से 2018 से पहले सेवानिवृत हुए समस्त अधिकारियों को जिन्हें पेंशन की सुविधा नहीं मिल रही थी उन्हें भी पेंशन की सुविधा मिल रही है साथ ही एरियर के साथ भुगतान करवाया गया है। संगठन के प्रयास से ही 1993 से बकाया कंप्यूटर एरिया का भी भुगतान संगठन के प्रयास से कराया गया। संगठन द्वारा भविष्य में पेंशन अपग्रेडेशन पर भी कार्य किया जा रहा है तथा यह उम्मीद जताया गया की जून माह तक हम अपग्रेडेशन भी प्राप्त कर लेंगे ।
विभाग प्रमुख श्री अशोक सिंह द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया के संगठन के जिला इकाई को जब भी कोई आवश्यकता होगी तो भारतीय मजदूर से संबंध अन्य जिला इकाइयां आपके साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने के लिए तैयार रहे।
केंद्रीय महामंत्री श्री धर्मनाथ श्रीवास्तव जी ने अपने संबोधन में संगठन को और मजबूत एवं मासिक बैठक के लिए दिशा निर्देश दिए ।
वरिष्ठ सदस्य श्री अनिल श्रीवास्तव ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अपने संगठन के गरिमा में कार्यों का अवलोकन कराया।
कार्यक्रम में अधिकारी संगठन के केंद्रीय महामंत्री श्री धर्मनाथ श्रीवास्तव जी भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख श्री अशोक सिंह , बस्ती बीएमस के जिला मंत्री श्री ओपी गुप्ता , जिला कार्य समिति के अध्यक्ष श्री आर एन राय , जिला मंत्री श्री अरविंद श्रीवास्तव , केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्री लालचंद , श्री आफताब अहमद , हरीशरन लाल, श्री अखिलेश श्रीवास्तव , श्री वीरेंद्र पाल , श्री अजय पांडे, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री बीके मिश्रा, श्री दुर्गा , श्री फैजान अहमद, श्री जमील अहमद , गुफरान अहमद , अमरनाथ सिंह , श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

