बस्ती के तीन विद्यालय को नोटिस की बात अफवाह

बस्ती । डीआईओएस जगदीश शुक्ल ने सोमवार को खैर इंटर कॉलेज, शिवहर्ष किसान इंटर कॉलेज व बैगम खैर स्कूल का निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में शिक्षेत्तर कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जबकि शिक्षकों का विभागीय नियमानुसार कार्य पूरा नहीं पाया गया। इस आधार पर प्रधानाचार्यो द्वारा लापरवाही पर नोटिस दिए जाने की खबर एक बहु प्रचारित समाचारपत्र के पोर्टल पर प्रसारित की गई थी।
जिसके संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्यो ने खबर का पूरी तरह से खंडन करते हुए सभी आरोपों और कार्यवाही से संबंधित खबर को बेबुनियाद और विद्यालय का छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास बताया।
बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मुस्लिमा खान ने बताया की उनके विद्यालय में न तो कोई निरीक्षण हुआ है और ना ही किसी तरह की कोई नोटिस मिली है। ये खबर पूरी तरह से भ्रामक है।
इसी तरह से किसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने भी अपन तरह की जांच आदि से इंकार किया है।
वही इस विषय पर अभी डीआईओएस जगदीश शुक्ल ने भी अपने बयान में खबरों को निराधार बताया। उन्होंने बताया की इस तरह की कोई कार्यवाही या जांच नही की गई है।हमारे सभी विद्यालय सुचारू रूप से कार्य कर रहे है।
सोचने वाली बात यह है कि इस तरह की भ्रामक खबरे आखिर कैसे समाचापत्रो में छप जाती है।जिसका न कोई आधार होता है न प्रमाण।

