भ्रष्ट कोटेदार के विरुद्ध हुई कार्यवाही, गोदाम सील,कोटा निलंबित

बस्ती।(संवाददाता मुंडेरवा)। ई-पाॅस मशीन में अंगूठा लगवाने के बावजूद कोटे का राशन काला बाजारी के आरोप में नगर पंचायत के अटल नगर के कोटेदार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत केस पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में नगर वासियों, सभासद और नगर पंचायत अध्यक्ष ने शिकायत की थी। कोटेदार का गोदाम भी सील कर दिया गया है।
मुंडेरवा के अटल नगर के सभासद चन्द्रमोहन भट्ट तथा वार्ड के लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया था। जिसके बाद बुधवार को कोटे की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया था। किठिऊरी (वर्तमान में वार्ड नौ अटल नगर) सभासद चन्द मोहन भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड के लोग जिलाधिकारी और जिला पूर्ति निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर सूचित किया था कि कोटेदार अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन वितरण में हीलाहवाली करता है।
सितंबर से अधिकांश लोगों को अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन नहीं देने की शिकायत की गई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए पूर्ति निरीक्षक सतेंद्र यादव ने मुंडेरवा पहुंचकर गोदाम सील कर दिया।

