Monday, July 14, 2025
बस्ती

आधी रात भूकम्प के झटको से कांपी बस्ती

बस्ती।3 नवंबर। आज शुक्रवार रात 11:32 पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए । इस दौरान अचानक ही आए इस भूकंप से लोग भयभीत हो कर घरों से बाहर निकल पड़े। इस दौरान अधिकाश लोग गहरी नीद में सो रहे ।थे। डोरबेल और बर्तनों की आवाज से लोगो की नीद खुली तो लोग घरों से बाहर निकल आए।

https://fb.watch/o510L9UL4S/?mibextid=ZbWKwL

4 से 5 सेकेंड रहे इस भूकंप से अभी तक किसी नुकसान की सूचना भारत में नही है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है।बस्ती ,अयोध्या,गोरखपुर,सिद्धार्थनगर सहित यूपी समेत बिहार की राजधानी पटना तक धरती हिल उठी।

इस दौरान मोबाइल पर भी भूकंप अलर्ट के मैसेज प्राप्त हुए

ये भूकंप मुख्य रूप से नेपाल से सटे महसूस किया गया । अलर्ट सिस्टम के अनुसार इसका केंद्र बिंदु नेपाल के आसपास रहा है।वहीं प्रभावित क्षेत्रों में भारत,नेपाल और चीन है।

1 बजे के आसपास फिर आ सकता है भूकंप,सतर्क रहे ,सुरक्षित रहे।

×