सुनील कुमार पर दर्ज हुआ वाहन से हमला करने का मामला

सुनील कुमार पर दर्ज हुआ वाहन से हमला करने का मामला
वेद प्रकाश ने लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप
दुर्घटना में घायल हुआ वेद प्रकाश का भाई
बस्ती।(संवाददाता)। नगर थाना क्षेत्र के गुनजोत ग्राम निवासी वेद प्रकाश मिश्रा कप्तानगंज निवासी सुनील पांडेय पर वाहन से जानबूझ कर दुर्घटना कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
वेद प्रकाश ने अपने दिए तहरीर में बताया कि 19-11-2024 को वेद प्रकाश मिश्र अपने भाई के साथ रात में 11:00 लगभग एक निमंत्रण से बस्ती से अपने घर आ रहा था। तेलियाजोत के पास सुनील कुमार पांडे ने गाड़ी चलाते हुए प्रार्थी की मोटरसाइकिल में लाकर पीछे से ठोकर मार दिया जिससे वेद प्रकाश हुआ उनके भाई रामनेवाज मिश्रा को गंभीर चोटे आई । जिसमें रामनिवास मिश्रा का हाथ और पैर टूट गया। दुर्घटना के बाद सुनील कुमार पांडे धमकी देते हुए भाग गए।
वेद प्रकाश के अनुसार उनकी शिकायत पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनील पांडेय निलंबित हो गए है। इसी बात को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
मामले में थाना नगर पर शिकायत की गई थी लेकिन कार्यवाही न होने से पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई । उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा संख्या 259 /2024 पंजीकृत हुआ।

