Monday, July 14, 2025
बस्ती

सिटी हॉस्पिटल के मैनेजर ने फोन पर एमआर तलहा को दी जान से मारने की धमकी 

सिटी हॉस्पिटल के मैनेजर ने फोन पर एमआर तलाह को दी जान से मारने की धमकी 

सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर मुसाब खान के द्वारा दिलवाई जा रही धमकी – तलह याजदीन

घबड़ाहट से बिगड़ी तबियत परिजनों ने हॉस्पिटल में किया भर्ती 

परिजनों ने कोतवाली में की शिकायत

बस्ती(संवाददाता) । बस्ती में डॉक्टर और मेडिकल सप्लायर का विवाद थमाने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन किसी न किसी डॉक्टर का विवाद प्रकाश में आता रहता है।

ताजा मामला बस्ती जनपद के जिला अस्पताल दक्षिण दरवाजा रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल का है।

सिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक और डॉक्टर के विरुद्ध एम आर तलहा याजदीन ने हॉस्पिटल पुलिस चौकी और कोतवाली में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत पत्र में तलहा याजदीन ने बताया कि उनका दवा सप्लाई का काम है। सिटी हॉस्पिटल में भी दवा सप्लाई करते है। तलह ने बताया कि उन्होंने पार्टनरशिप में हॉस्पिटल खोलने के लिए डॉक्टर को 5 लाख रुपए दिए थे लेकिन बाद में किसी कारणवश हॉस्पिटल नहीं खुल पाया। काफी समय बिताने के बाद भी जब पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने पैसे वापस मांगे लेकिन पैसा देने की जगह पर हॉस्पिटल के प्रबंधक ने गाली गलौज शुरू कर देता।

4 जनवरी को तलहा याजदीन को मिली जान से मारने की धमकी

Oplus_131072

लेकिन 4 जनवरी (शनिवार) को हॉस्पिटल के मैनेजर 9554583321 मोबाइल नंबर से फोन कर दुबारा पैसे मांगने पर गाली गलौज की और मारने की धमकी दी।

तलहा याजदीन ने बताया सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर मुसाब खान के मन में लालच आ गया है पैसा नहीं देना चाहते। अब वो और उनका मैनेजर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे मेरी जान माल का खतरा बना हुआ है।

आपको बता दे कि फोन पर मिली धमकी से तलहा डर और घबड़ाहट से गश खा कर गिर गए जिससे उन्हें बाद में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां देर रात तक उनका इलाज चल रहा था।

ये पहला मामला नहीं है ऐसे तमाम मामले पहले भी आ चुके है। जिसमें डॉक्टर द्वारा मेडिकल और हॉस्पिटल में साझेदारी देने के लिए पैसे लिए गए और बाद में उन्हें हटा दिया जाता है क्योंकि हॉस्पिटल का लाइसेंस अक्सर डॉक्टर के ही नाम पर होता है या फिर हॉस्पिटल डॉक्टर के ही नाम पर चलता है।

×