चर्च गेट के दुकानदारों के समर्थन में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिला अधिकारियों से - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

चर्च गेट के दुकानदारों के समर्थन में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिला अधिकारियों से

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात )/ शहर के शास्त्री चौक स्थित चर्च गेट की तमाम दुकानों को हटाने की मौखिक निर्देश मिला तो मायूस व्यापारी बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों से मिले। व्यापार बचाने की गुहार लगाते हुये दुकानदारों ने कहा वे 50-60 साल से डेढ़ लाख रूपये चर्च को देकर अपनी दुकान चला रहे हैं। अब उन्हे बताया जा रहा है कि सम्बन्धित जमीनें नगरपालिका की हैं।

व्यापारी नेता आनंद राजपाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल उत्पीड़न की कार्यवाही रोकने की मांग की।

आनंद राजपाल ने कहा किसी व्यापारी को बस्ती महोत्सव से कोई तकलीफ नही है। महोत्सव सभी का है, लेकिन इसकी आड़ में आनन फानन में दर्जनों व्यापारियों को उजाड़कर उनकी रोजी रोटी छीनना उचित नही है। यदि ये दुकाने किसी तरह आयोजन को प्रभावित करती हैं तो दुकाने कुछ पीछे करवा दी जायें या 3 दिनों के लिये उन्हे बंद करा दिया जाये, लेकिन उत्पीड़न किसी भी दशा में उचित नही है। प्रशासन जबरदस्ती पर आया तो इसका विरोध होगा।

जिला मंहामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल एवं नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा प्रशासन को पहले व्यापारियों से बैठक वार्ता कर लेनी चाहिये, और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये समस्या का निदान एूढ़ना चाहिये न कि आनन फानन में उजाड़ने का फरमान जारी कर देना चाहिये। ज्ञापन सौंपने वालों में रविन्द्र कश्यप, धर्मेन्द्र चौरसिया, नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×