Saturday, August 23, 2025
बस्तीराजनीति

कांग्रेस सबसे बड़ी वोट कटवा पार्टी – ओम प्रकाश राजभर

बस्ती। शनिवार को दिन में लगभग 12 बजे बस्ती सर्किट हाउस पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए।

उन्होंने कहा कि देखिए ये सब झूठ बोल रहे हैं,इनकी हताश और निराशाा बोल रही है,ये लोग राजस्थान हारे,हरियाणा हारे,दिल्ली हारे महाराष्ट्र हारे ये लोग,ये लोग मान गए हैं कि हम लोग बिहार हार जाएंगे। अभी से ये मैसेज दे रहे हैं कि हम लोग चुनाव के बाद बोलने लायक रहे की वोट चोरी हो रही है।

हम उद्धरण दे रहे हैं चोरी किसने किया। 1952 में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी चुनाव लड़े।78 हजार वोट कांग्रेस ने चोरी किया । उनको हरवाया,हमारे बनारस में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनवा लड़े और हार गए।

उसमें मत पत्र पेटी ट्रक से लदवाकर गंगा नदी में फिंकवा दिया। नए मत पत्र डालकर करके फर्जी वोट चोरी कर यहां जितवा दिया गया। कुछ दिन बाद ये मछुवारे गंगा जी में मछली के लिए जाल डाले तो जाल में मत पत्र पेटी आया।कर्नाटक में वोट काट गए, चुनाव आयोग ने गड़बड़ी किया।

सरकार किसकी बनी कांग्रेस की,अगर गड़बड़ी वाली सरकार है तो रिजाइन कर, मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा 282 सीट जीते,और 2024 में ये जीते 240 सीट अगर वोट चोरी करते तो जाते 500।