विधानसभा चुनाव 2 राज्यों में बीजेपी तो 2 में कांग्रेस के संकेत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विधानसभा चुनाव 2 राज्यों में बीजेपी तो 2 में कांग्रेस के संकेत

बस्ती । पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों में मतगणना को गिनती समाप्त होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए । जहां दो राज्‍यों से बीजेपी के लिए खुशखबरी आती दिख रही है तो कांग्रेस भी दो राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सत्ता के करीब है। मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सूबे के मतदाताओं का भरोसा जीतने में कामयाब दिख रही है। वहीं, राजस्‍थान में कांग्रेस के हाथों से सत्‍ता छिटक कर बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है।

सबसे पहले बात करते हैं मध्‍य प्रदेश की । मध्‍य प्रदेश में 12 एग्जिट पोल में से 10 बीजेपी की सरकार बना रहे है जिसमे बीजेपी को 120 से 151 सीटों के साथ सबसे आगे दिखाया गया है।

 

वही राजस्‍थान की बात करें तो यहां भी सत्‍ता की डोर बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है । एग्जिट पोल में बीजेपी 106 से 126 तक सीटें हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है। वहीं सरकार में काबिज कांग्रेस को महज 80 सीटें मिलती दिख रही हैं।

 

एग्जिट पोल के नतीजे, मध्‍य प्रदेश

 

विभिन्‍न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़े बहुमत के साथ जीतते हुए बताया गया है।

जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 112, कांग्रेस को 113 सीटें दी हैं। वहीं अन्‍य के खाते में 5 सीटें दी गई हैं।

मेट्रीज ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 125, कांग्रेस को 103 और अन्‍य को 2 सीटें दी हैं।

पोल स्‍टार ने बीजेपी को 111, कांग्रेस को 116 और अन्‍य को 3 सीटैं दी गई हैं।

चाणक्‍य ने बीजेपी को 151, कांग्रेस को 74 और अन्‍य को 5 सीटें दी हैं।

एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 79 सीटें दी हैं।

ईटीजी ने बीजेपी को 111, कांग्रेस को 117 और अन्‍य को 2 सीटें दी हैं।

 

राजस्थान

 

राजस्‍थान में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका

अब तक के एग्जिट पोल में कांग्रेस राजस्‍थान की सत्‍ता से बेदखल होती दिख रही है।

राजस्‍थान में जन की बात ने कांग्रेस को 74, बीजेपी को 111 और अन्‍य को 14 सीटें दी हैं।

पीएमएआरक्‍यू ने कांग्रेस को 75, बीजेपी को 115 और अन्‍य को 9 सीटें दी हैं।

ईटीक्‍यू (ETQ) ने कांग्रेस को 64, बीजेपी को 118 और अन्‍य को 17 सीटें दी हैं।

एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 96, बीजेपी को 90 और अन्‍य को 13 सीटें दी हैं।

मैट्रीज ने कांग्रेस को 70, बीजेपी को 122 और अन्‍य को 7 सीट दी है।

सीएनएक्‍स ने कांग्रेस को 99, बीजेपी को 85 और अन्‍य को 15 सीटें दी हैं।

सी वोटर ने अपने एक्जिट पोल में कांग्रेस को 81, बीजेपी को 104 और अन्‍य को 14 सीटें दी हैं।

error: Content is protected !!
×