वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
बस्ती। सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल रुधौली में वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक महाकुम्भ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे ने मां सरस्वती के चित्र पर चित्र समस्त दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में अभिनवी सिंह ने सरस्वती वंदना तथा रचना भारती की टीम द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । साक्षी पटेल की टीम द्वारा मार्णिकर्णिका डांस प्रस्तुत किया। जिससे लोगों ने खूब सराहा ।
वहीं जलवा डांस,आसामी डांस,सोलो डांस,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,होली डांस,डांडिया डांस सहित विभिन्न प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जाह्नवी, अनुष्का सिंह, विदुषी श्रीवास्तव, इशिका शरमा,अराध्या,तन्मय, अभिलाषा, सलोनी जयसवाल सहित आदि छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विद्यालय के निदेशक सुशील पांडे ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार त्रिपाठी, धर्मेंद्र कसौधन, योगेश्वर शुक्ला, शैलेंद्र त्रिपाठी, डा आरएस यादव,जितेंद्र कुमार, रीता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

