पुलिस विभाग में फिर भारी फेरबदल, 4 इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर
उप्र बस्ती। जिले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने तीन थाना प्रभारियों पर कार्रवाई कर इन्हें हटाते हुए नए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी। चार इंस्पेक्टर व दो उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया है। फेरबदल में निरीक्षक चंदन कुमार को शहर कोतवाल बनाया गया है।
निरीक्षक दीपक दुबे को कप्तानगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक और इंस्पेक्टर संध्या रानी तिवारी को प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया की जिम्मेदारी दी गई है। शहर कोतवाल रहे विनय पाठक को प्रभारी एएचटीयू बनाया गया है। एसओ कप्तानगंज रोहित उपाध्याय को पुलिस लाइन और एसओ पैकोलिया जनार्दन प्रसाद को अपराध शाखा में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि तबादले रूटीन में किए गए हैं।