Monday, July 14, 2025
क्राइमबस्ती

डाक्टर मुसाब खानसे 5 लाख 20 हजार रूपया वापस दिलाने, परिवार के सुरक्षा की मांग

डाक्टर मुसाब खानसे 5 लाख 20 हजार रूपया वापस दिलाने, परिवार के सुरक्षा की मांग

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवनगर तुरकहिया निवासी तलहा यजदानी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दक्षिण दरवाजा के निकट स्थित सिटी हास्पिटल के डा. मुसाब खान से 5 लाख 20 हजार रूपया वापस दिलाने और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

तलहा यजदानी ने बताया कि उन्होने सिटी हास्पिटल के डा. मुसाब खान को सिटी अस्पताल में उपकरण आदि की खरीद के लिये 5 लाख 20 हजार रूपया दिया था।

जब उन्होेने पैसा वापस मांगा तो डा. मुसाब खान पैसा देने से मुकर गये और धमकी देने लगे। इसकी सूचना उन्होने 4 जनवरी 2025 को दिया किन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया।

तलहा यजदानी को आशंका है कि डा. मुसाब खान के इशारे पर उनके और परिवार के विरूद्ध कोई भी षड़यंत्र किया जा सकता है। उन्होने रूपया वापस दिलाने और परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाया है।

×