Sunday, February 16, 2025
बस्ती

फातिमा हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में धूमधाम से मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस

फातिमा हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में धूमधाम से मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस

बस्ती।(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। देश इस समय धूमधाम से 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बस्ती के भी तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा।

बस्ती जनपद के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल फातिमा हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें हॉस्पिटल के गेट पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण हॉस्पिटल के डायरेक्टर ताहिर यजदानी ने किया। इसके बाद राष्ट्रगान जनगण मन का गया किया गया।

इस मौके पर हॉस्पिटल के सभी स्टाफ के साथ हॉस्पिटल के डॉक्टर एम जेड अंसारी , डॉक्टर एम एच अंसारी ,डॉ नवीन, डॉ अफसाना ,डॉक्टर पुनीत वर्मा ,डॉक्टर इंजमामुल हक , अताउल्लाह ,के साथ स्टाफ तलहा यजदानी , तारिक तनवीर ,पूजा ,अजय, संजना,प्रियंका,संग्राम,उमाशंकर पांडेय,आदि लोग मौजूद रहे।

×