Wednesday, December 17, 2025
बस्ती

पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने बनकटी में किया स्टेडियम का भूमि पूजन

पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने बनकटी में किया स्टेडियम का भूमि पूजन

3 करोड़ 59 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम- ई. अरविन्द पाल

जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण

बस्ती 16 दिसम्बर। मंगलवार को निवर्तमान सांसद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने आदर्श नगर पंचायत बनकटी के वार्ड नम्बर 5 वशिष्ठ नगर बसौढी में 3 करोड़ 59 लाख की लागत वाले स्टेडियम का वैदिक मंत्रों के बीच विधि विधान से भूमि पूजन किया। कहा कि इस स्टेडियम के बन जाने से स्थानीय खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा और वे राज्य, राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिस्पर्धाओं मंें हिस्सा लेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में निवर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की सरकार चहुमुंखी विकास को समर्पित है। कहा कि वर्तमान सांसद से भी लोगों को पूंछना चाहिये कि वे विकास के लिये क्या कर रहे हैं। आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष बनकटी के प्रतिनिधि ई. अरविन्द पाल के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि वे सदैव सक्रिय रहते हैं कि क्षेत्र में विकास की गति तेज हो।

भूमि पूजन अवसर पर ई. अरविन्द पाल ने कहा कि बनकटी में विकास के अनेक आयाम विकसित किये गये है। स्टेडियम शीघ्र बनकर तैयार होगा जिसमें खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधायें प्रदान करायी जायेंगी। इस अवसर पर जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि बनकटी क्षेत्र में स्टेडियम बड़ी उपलब्धि है। इससे खेल के क्षेत्र मंें ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़ा अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, अभिषेक कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, कृष्णचन्द्र सिंह, रघुनाथ सिंह के साथ ही अंकित पाण्डेय, विवेकानन्द शुक्ल, हनुमान चौधरी, जुगुल पाल, अमरेश पाल, लड्डू यादव, अतुल पाल, लालचन्द यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी, अधिशासी अधिकारी रिया सिंह, डा. अरूणा सिंह पाल, ई. अभिषेक सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’,विद्यामणि, सुनील सिंह टिंकू के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सभासद आदि उपस्थित रहे।