बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल अठदमा रूधौली में गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ,
बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल अठदमा रूधौली में गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ,
बस्ती(रूधौली)। बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल अठदमा रुधौली के पेराई सत्र का शुभारंभ बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार ,हवन पूजन के साथ हुआ। मुख्य यजमान मिल के यूनिट विवेक तिवारी द्वारा हवन पूजन कर बैलगाडी से गन्ना लेकर आये किसान व ट्रैक्टर पर गन्ना लाद कर लाये किसान को यूनिट हेड ने साल भेट कर उनका स्वागत किया।
केन कैरियर का उद्घाटन विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा किया गया, जबकि गन्ना निरीक्षक गन्ना शैलेन्द्र तिवारी,प्रदीप सिंह पिंकू चेयरमैन रुधौली गन्ना समिति बस्ती,संजय सिंह चेयरमैन सहकारी गन्ना समिति बढ़नी सिद्धार्थनगर, पुष्करादित्य सिंह चेयरमैन सहकारी गन्ना समिति वाल्टरगंज बस्ती, कुंवर विक्रम सिंह चेयरमैन सिद्धार्थ नगर,राजकुमार चौधरी पूर्व विधायक प्रतिनिधि,ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक,प्रभारी निरीक्षक चंदन आदि ने डोंगी में गन्ना डालकर पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया।गन्ना पेराई सत्र के उद्घाटन में आए हुए अतिथियों का सम्मान व कार्यक्रम का संचालन संदीप उपाध्याय,राघवेंद्र पाल बब्बू चौधरी,शिवेश सिंह आदि ने किया।
मिल के गन्ना प्रबंधक यूनिट विवेक तिवारी ने बताया कि इस बार किसानों के लिए रैन बसेरा,शौचालय,शुद्ध पेयजल कि सुविधा जानवरों के लिए नांद व कैंटीन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इससे गन्ना लेकर आये किसानो को रहने खाने व शौच के लिए कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी। गन्ना घटतौली रोकने के लिए मिल गेट पर मैनुअल कांटा भी लगाया गया है।