Thursday, July 17, 2025
बस्ती

जलजीवन मिशन का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न 

बस्ती /साऊघाट। (मार्तण्ड प्रभात)।जनपद के साऊघाट ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को एक दिवसीय जलजीवन मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।साऊघाट ब्लॉक में दो चरणों में प्रशिक्षण होना है ।प्रथम चरण में 41 ग्राम पंचायत के प्रधान,पंचायत सहायक और समूह सदस्य को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को संबंधित किट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को हर घर शुद्ध पेय जल व्यवस्था, पाइप व्यवस्था,पानी टंकी , टोटी ,जल की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई।

पूरे जनपद में 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक सभी ब्लॉक में प्रधान,पंचायत सहायक, और समूह को जलजीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की देखरेख के लिए प्रशिक्षित किया जाना है।

प्रशिक्षक ओरीलाल (पूर्व एडीओ पंचायत और srg)ने बताया कि प्रशिक्षण में पानी की टंकी के हैंडओवर की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।उन्होंने बताया को अब तक बिना किसी अभिलेख के हैंडओवर होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अनुज मिश्रा (सह प्रबंधक,DPRC )ने बताया की अब जल आपूर्ति व्यवस्था के मानचित्र सहित ,टंकी,टोटी, पाइप और पाइप डालने के लिए खोदी जमीन का समतलीकरण, जल की गुणवत्ता, की स्थिति देखने के बाद ही हैंडओवर होगा। पाइप डालने के बाद जमीन के समतलीकरण को लेकर बहुत शिकायतें आती है ।जबकि समतलीकरण अनिवार्य है। इन सब बिंदुओं की जानकारी इस प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई।

×