जिला प्रशिक्षण केंद्र में सोसल ऑडिट टीम के सदस्य का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बस्ती । बस्ती मंडल के तीनों जनपदों मैं चयनित सोशल आडिट टीम के सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बस्ती विकासखंड परिसर में स्थापित जिला प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ। जिसमें प्रशिक्षार्थियों को ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्य, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन, आदि योजनाओं के बारीकी से निरीक्षण करने के गुरु सिखाए गए।
मंडल के तीनों जनपदों से नव चयनित कुल 464 सदस्यों में से 384 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और 76 लोग अनुपस्थित रहे।इन 76 लोगो का प्रशिक्षण बाद में निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आधार पर कराया जायेगा।
इस संबंध में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर विजय प्रताप यादव ने बताया कि सोशल आडिट निदेशालय के निर्देशानुसार तीनों जनपदों में 464 लोगों का सोशल ऑडिट सदस्य के रूप में ग्राम पंचायत की ऑडिट हेतु चयन किया गया जिसमें बस्ती जनपद से 236, सिद्धार्थ नगर से 127, वह संत कबीर नगर से 101 लोगों का चयन विभिन्न श्रेणी में से किया गया था। जिसके सापेक्ष बस्ती से 195 सिद्धार्थनगर से 93 एवं संतकबीरनगर से 96 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ विजय प्रताप यादव के अलावा वरिष्ठ प्रशिक्षक मुकेश कुमार मास्टर ट्रेनर, निरंकार लाल श्रीवास्तव, व रामकुमार की रही। प्रशिक्षार्थियों को साथ में किट भी उपलब्ध कराए गए।

