कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को लेकर किया जागरूक

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को लेकर किया जागरूक
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करके विजेता प्रशिक्षुओं को डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल द्वारा सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि आज के युवाओं को उत्पीड़न के क्रियात्मक एवं भावात्मक पक्ष के प्रति सजग रहना चाहिए। मन, कर्म, वचन से हमें स्वच्छ रहने के साथ ही अपने किसी भी कुविचार या कृत्य से लिंग भेद या शोषण नही करना चाहिए। महिलाओं को लैंगिक समानता, यौन शोषणरहित और भयरहित माहौल के द्वारा देश और समाज को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जा सकता है। नोडल प्रवक्ता डॉ0 गोविन्द प्रसाद ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा हमारे समाज का एक प्रमुख चिंता का विषय है। सरकार ने इस पर रोक लगाने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई पहल की हैं। उसी पहल में इस सेक्सुअल हैरासमेंट प्रीवेंशन एट वर्कप्लेस साप्ताहिक कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से प्रशिक्षुओं को यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूक एवं रोकथाम के प्रति सजग किया गया। कार्यक्रम से संबंधित प्रतियोगिता के अंतर्गत कविता लेखन में समीक्षा तिवारी, पोस्ट निर्माण में प्रियंका तथा निबंध लेखन में निधि वर्मा प्रथम स्थान पर रहे।
इस अवसर पर वर्षा पटेल, वंदना चौधरी, डॉ ऋचा शुक्ला, मो इमरान खान,डॉ रवि नाथ, अलीउद्दीन खान, शशि दर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, अमन सेन आदि उपस्थित रहे।क्यूक्कक्क%

