किशोरी को कप्तानगंज पुलिस ने आरोपी को सौपा मां ने सी डब्लू सी से की शिकायत

किशोरी को कप्तानगंज पुलिस ने आरोपी को सौपा मां ने सी डब्लू सी से की शिकायत
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को विवेचक के द्वारा आरोपी के सिपुर्द किए जाने का आरोप पीड़ित किशोरी की मां ने लगाया है,पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने कप्तानगंज थाने से किशोरी को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत करने तथा पीड़िता के द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
बताते चलें कि उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महीला ने अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा मुकामी थाने में दर्ज कराया था,पुलिस ने विवेचना के दौरान बालिका को बरामद करते हुए सी डब्लू सी के समक्ष प्रस्तुत किया था,जहां से पीड़ित किशोरी की मेडिकल जांच के साथ ही अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद किशोरी को मां की सिपुर्द कर दिया गया था। किशोरी की मां और पुलिस को आदेशित किया गया था कि बालिका को 30 दिसम्बर को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत करे।
पीड़ित की मां ने न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा सदस्य अजय श्रीवास्तव डा संतोष श्रीवास्तव मंजू त्रिपाठी के समक्ष 30दिसंबर को प्रस्तुत होकर बताया कि मेरी बालिका को उक्त विवेचक ने आरोपी को ही सौप दिया है,इस नाते बालिका को न्याय पीठ के सामने प्रस्तुत नही कर पा रही हूं। पीड़ित महिला ने बालिका को बरामद कर अपने घर ले जाने के लिए गुहार लगाई है।
इस संबंध में न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने कहा कि पुलिस के द्वारा बालिका को आरोपी को दीया जाना गंभीर मामला है, पुलिस से बालिका को प्रस्तुत करने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है, आरोप साबित होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

