Tuesday, July 15, 2025
गोरखपुर

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार,हरियाणा के युवक को शादी का झांसा

गोरखपुर (मार्तण्ड)। हरियाणा के युवक को शादी का सपना दिखाकर ठगी करने वाली ”लुटेरी दुल्हन” और उसके साथियों को बुधवार को गीडा थाने की नौसड़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल 2025 को हरियाणा के रोहतक जिले के सुरेंद्र कुमार को उसकी मुंहबोली बहन कुलदीप कौर अपने साथ लेकर गोरखपुर पहुंची। यहां पर मधु नाम की महिला ने इन्हें शादी कराने का भरोसा देकर बुलाया था। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में रिश्ते की बात तय हुई।

सुरेंद्र से 1.18 लाख रुपये लेकर गिरोह ने चांदनी नाम की युवती से विवाह कराया। शादी के अगले दिन जब सभी नौसड़ बस स्टैंड पहुंचे तो चांदनी ने कॉल की और कुछ देर में एक कार आ गई। इसमें सवार चार लोग उसे लेकर भाग निकले। सुरेंद्र ने गीडा थाने में शिकायत दी और आरोपियों के मोबाइल नंबर, तस्वीरें, गाड़ी नंबर, आधार कार्ड की जानकारी, होटल का नाम बताया।

केस में जालसाजी की बढ़ गई धारा

पूछताछ में पता चला कि झंगहा के पांडेय टोला में रहने वाली बुद्धि ने चांदनी बनकर शादी की थी। नौसड़ की ममता जो उसकी मौसी है। इसने अपना नाम आशा बताया था। तीसरी महिला रेशमा पत्नी सुभाष ( निवासी पांडेय टोला) ने ‘मधु’ नाम से सुरेंद्र की बहन को फोन कर गोरखपुर बुलाया था।

चौथा आरोपी शमसुद्दीन एम्स क्षेत्र के बहरामपुर, नौका टोला का रहने वाला है जो गाड़ी चालक है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल की गई कार, चार फर्जी आधार कार्ड, एक श्रम कार्ड, 3300 रुपये नकद बरामद किए। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अब पुलिस ने केस में जालसाजी की धारा जोड़ दी है।

गिरोह ने हरियाणा के एक व्यक्ति को शादी का सपना दिखाकर ठगा था। इसके पहले भी अन्य व्यक्तियों से इसी तरह ठगी की है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया

×