बस्ती में सचल पशु वाहन सेवाएं ध्वस्त ,बुधवार को सुबह 10 बजे आए फोन पर अगले दिन सुबह 10 बजे के बाद पहुंचने का आश्वासन

बस्ती में सचल पशु वाहन सेवाएं ध्वस्त ,बुधवार को सुबह 10 बजे आए फोन पर अगले दिन सुबह 10 बजे के बाद पहुंचने का आश्वासन
बस्ती(संवाददाता)। मामला बस्ती जनपद के सदर तहसील अंतर्गत सदर विकासखंड बंतला ग्राम का है । जहां एक गौ वंश पिछले दो दिनों से बीमारी से जूझ रही है जिसको इलाज के लिए भीटिया स्थित पशु सेवा केंद्र से पशुधन प्रसाद अधिकारी राम प्रसाद को इलाज के लिए बुलाया गया लेकिन उनके द्वारा दवा देने के बाद भी जब कोई लाभ नहीं हुआ।
उनकी सलाह पर 1962 कस्टमर सर्विस सेंटर पशुपालन विभाग के कंट्रोल रूम में फोन कर स्त्री को स्पष्ट करते हुए डॉक्टर की मांग की गई । लेकिन 10:30 बजे की गई फोन के बाद आश्वासन के सिवाय पूरे दिन कुछ नहीं मिला। 2 घंटे का टाइम बताने के बाद पशु एम्बुलेंस लगातार टालमटोल करता रहा। अंत में उसने बताया कि टांडा स्थित सर्विस सेंटर में गाड़ी का सर्विस हो रहा है ठीक होने के बाद ही आया जा सकेगा।
इस बीच कई बार फोन कर स्थिति की जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन हर बार लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिला।
इस संबंध में सचल पशु वाहन प्रभारी अभय डॉ अभय से उनके नंबर पर पशुपालक द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि समय मिलने पर शाम 7:00 तक गाड़ी जाएगी अन्यथा अगले दिन सुबह 10:00 बजे के बाद ही जा पाएगी।
यह स्थिति पशुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर तमाम सारे दावे करने वाले प्रशासन की है। जहां 2 दिन से बीमार गाय को देखने के लिए एक आदद पर चिकित्साक उपलब्ध नहीं हो पा रहा। इमरजेंसी सेवा भी 24 घंटे का समय मांग रही है।ऐसी स्थिति में पशुओं का क्या होगा यह तो भगवान ही जाने।
पशुपालक बजरंग प्रसाद शुक्ल ने बताया कि पिछले दो दिन से गाय बीमार है, पशु केंद्र से पशुधन प्रसार अधिकारी ने बताया कि पशु एम्बुलेंस को फोन करिए।इसके बाद हमने 1962 पर फोन कर सहायता मांगी लेकिन सुबह से टालमटोल हो रहा है।शाम 6 बजे बताया गया कि 7 बजे तक देखिए आ गए तो ठीक अन्यथा जल सुबह 10 बजे के बाद आयेंगे।
पशुपालक ने कहा कि यदि मेरी गाय को कुछ होगया तो क्या होगा। ये लोग लापरवाही कर रहे है।ये स्थिति जब गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष के जिले की है अन्य जगह क्या होगा।

